पुलिस विभाग
मझगई पुलिस ने चलाया अवैध शराब माफियाओं पर हंटर
मझगई थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध कच्ची शराब कारोबार जोरो से फल फूल रहा है

नौगवां खीरी
मझगई पुलिस ने चलाया अवैध शराब माफियाओं पर हंटर शराब माफियाओं में मचा हड़कंप बताते चलें मझगई पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कस रही है शिकंजा मझगई थाना क्षेत्र के चौखड़ा फॉर्म के गन्ने के खेतों में मुखबिर की सूचना पर की सटीक छापेमारी मझगई पुलिस ने हजारों लीटर लहन को किया नष्ट व शराब बनाने के उपकरणों को किया नष्ट वही | मझगई पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब माफिया पर कस रही है शिकंजा







