सुपर पावर तम्बाकू के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पचास हजार रुपया बताई जा रही बरामद तम्बाकू की कीमत

सुपर पावर तम्बाकू के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
-पचास हजार रुपया बताई जा रही बरामद तम्बाकू की कीमत
(निर्जेश मिश्र “सम्पादक”)
सावधान इण्डिया न्यूज, पलियाकलां-खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर कवच योजना के अन्तर्गत चलाए गये अभियान के दौरान गौरीफंटा पुलिस ने डिगनिया तिराहा से सूडा को जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष एवं दो नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिनके पास से प्लास्टिक के दो बोरों में भरी 198 पैकेट सुपर पावर तम्बाकू बरामद की गयी है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों ने अपना नाम गौहरी लाल पुत्र मक्खन उर्फ मक्का निवासी ग्राम परसिया, थाना चंदनचौकी जिला खीरी बताया है, जबकि दो महिला अभियुक्ताओं ने अपना नाम बिशना भट्ट पत्नी लोकराज भट्ट निवासी ग्राम अतरिया वार्ड नम्बर एक जिला कैलाली नेपाल एवं इन्द्राचन्द शाही पत्नी टोप बहादुर शाही निवासी ग्राम फुलवारी, धनगढी, जिला कैलाली नेपाल बताया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद की गयी सुपर पावर तम्बाकू तस्करी करके ले जाई जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग पचास रूपया बतायी जा रही है। बरामद माल का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्दगी कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविदत्त गोस्वामी, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल राजीव सिंह एवं महिला कांस्टेबल सन्जू मौजूद






