रिसीव नहीं होता पलिया एसडीएम का फोन, कैसे होगा जनता की समस्या का समाधान
बन्द रहता है सीयूजी नम्बर, फोन मिलाने पर जनता के हाथ लगती है सिर्फ मायूसी

रिसीव नहीं होता पलिया एसडीएम का फोन, कैसे होगा जनता की समस्या का समाधान
– बन्द रहता है सीयूजी नम्बर, फोन मिलाने पर जनता के हाथ लगती है सिर्फ मायूसी

(निर्जेश मिश्र “सम्पादक”)
पलियाकलां-खीरी। जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा लगभग सभी सरकारी विभागों को सीयूजी मोबाईल नम्बर मुहैया कराए गए थे। अधिकारी का स्थानान्तरण कहीं भी कर दिया जाए, परन्तु सीयूजी नम्बर वही रहेगा, ताकि जनता को सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। परन्तु अधिकारी इतने लापरवाह और उदासीन हो गए हैं कि वह सीयूजी नम्बर रिसीव करना तो दूर उसका स्विच तक नहीं खोलते हैं। पलिया के उपजिलाधिकारी भी इसी पैटर्न पर कार्य कर रहे हैं। पूर्व में एसडीएम रहे कार्तिकेय सिंह भी सीयूजी नम्बर रिसीव नहीं करते थे। अधिकांश उसे स्विच ऑफ ही रखते थे। उनके जाने के बाद अब पलिया तहसील की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा को सौंपी गई है। इनका भी रवैया पूर्व में रहे एसडीएम कार्तिकेय सिंह जैसा ही है। जब से इन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया है, तब से जनता सीयूजी नम्बर पर फोन कर-कर के परेशान हो गई, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार एसडीएम के सीयूजी नम्बर 9454416570 पर फोन किया, लेकिन हर बार स्विच ऑफ ही बताया। बता दें कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसडीएम ने न तो अभी तक प्रेस कान्फ्रेंस का भी आयोजन नहीं किया। जिस कारण मीडियाकर्मियों को भी सम्पर्क करने में काफी असुविधा हो रही है। उनका सीयूजी नम्बर स्विच ऑफ रहता है और पर्सनल नम्बर किसी मीडियाकर्मी के पास होना सम्भव नहीं है। क्योंकि अभी तक मीडियाकर्मियों से उनकी मुलकात नहीं हुई। ऐसे में उनका पर्सनल नम्बर किसी मीडियाकर्मी के पास कैसे हो सकता है।





