सावधान इण्डिया न्यूज
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
खीरी पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई, 7.7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

लखीमपुर खीरी में इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 7.7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देश और क्षेत्राधिकारी पलिया जितेंद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में की गई। कोतवाली गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने SSB के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।
पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। यह गिरफ्तारी इसी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना है।





