छह लीटर शराब के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
गौरीफंटा पुलिस ने अभियान के दौरान किया गिरफ्तार

छह लीटर शराब के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पलियाकलां-खीरी। गौरीफंटा पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से छह लीटर नेपाली शराब बरामद हुई है। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन पुलिस तस्करों को गिरफ्तार भी करती रहती है। इसके बाद भी तस्करों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं। बढ़ते अपराधों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कवच योजना के अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों आदि की तस्करी रोकने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गौरीफंटा प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के अन्तर्गत एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए नेपाली नागरिक ने अपना नाम बाबूराम राना पुत्र रामनाथ राना निवासी ग्राम चटकपुर वार्ड नम्बर तीन, धनगढ़ी, जिला कैलाली (नेपाल) बताया है। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त नेपाली युवक के पास से 20 शीशी राहार ब्राण्ड की नेपाली शराब बरामद हुई है। शराब की मात्रा 6 लीटर बताई जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियान में उप निरीक्षक प्रमीत कुमार एवं कांस्टेबल विनीत कुमार मौजूद रहे।





