WhatsApp Image 2024-10-26 at 12.39.32 PM
WhatsApp Image 2024-10-26 at 12.39.31 PM (1)
WhatsApp Image 2024-10-26 at 12.39.31 PM

सावधान इण्डिया न्यूज" चैनल में आपका स्वागत है, हमारे चैनल से जुड़ने एवं समाचारों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें :- 9452092767-9170349999
54498a37-ca18-47e4-95c5-88be12287550
54498a37-ca18-47e4-95c5-88be12287550
अयोध्या मन्दिर समाचारआध्यात्मिकउड़ीसा समाचारउत्तर प्रदेशओड़िशा समाचारक्राइमखेलटेक्नोलॉजीठगीदेशधार्मिकनेपाल देशपंचायत विभागपुलिस विभागप्रशासनभ्रष्टाचार/घोटालामध्य प्रदेशमनोरंजनमोटिवेशनराजनीतिराजस्थानलाइफ स्टाइलविदेशविद्युत विभागव्यापारशिक्षा विभागसावधान इण्डिया न्यूजस्वास्थ्य विभागहेल्थ

पलिया में आबकारी विभाग द्वारा उड़ाई जा रही सरकार के आदेशों की धज्जियां

स्कूल और अस्पताल से चन्द कदमों की दूरी प

Savdhan India News

पलिया में आबकारी विभाग द्वारा उड़ाई जा रही सरकार के आदेशों की धज्जियां

– स्कूल और अस्पताल से चन्द कदमों की दूरी पर धड़ल्ले से बिक रही देशी शराब, प्रशासन मौन

(निर्जेश मिश्र “सम्पादक”)
लखीमपुर-खीरी। पलिया तहसील में आबकारी विभाग द्वारा सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शराब की दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां 200 मीटर की दूरी के अन्दर अस्पताल और स्कूल न हो। परन्तु पलिया नगर में तो इसका एकदम उल्टा हो रहा है। यहां शराब की दुकान ऐसी जगह पर है, जहां स्कूल भी है और अस्पताल भी। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पलिया नगर की भीरा रोड पर स्थित बजाज चीनी मिल के आस-पास देशी शराब की एक दुकान आबकारी विभाग द्वारा खोली गयी है। इस शराब भट्टी के ठीक पीछे एक थारू छात्रावास एवं स्कूल है, जिसकी दूरी मुश्किल से बीस मीटर की होगी। इस स्कूल को जाने के लिए शराब भट्टी के बगल से ही रास्ता गया हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार शराबियों द्वारा स्कूल की छात्राओं को परेशान करते भी देखा जा चुका है। पूर्व में कई बार इस जगह पर झगड़े फसाद भी हो चुके हैं। इसके अलावा स्कूल जाने वाले रास्ते पर शराब भट्टी से चन्द कदमों की दूरी पर ही एक अस्पताल भी संचालित हो रहा है। इस वजह से स्कूल की छात्राओं एवं अस्पताल आने वाली महिला मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शराब भट्टी के आसपास में दो मेडिकल स्टोर भी हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए शराब भट्टी को किसी अन्यत्र जगह स्थानांतरित नहीं कराया तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है।


Savdhan India News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button